phone: +420 776 223 443
e-mail: support@londoncreative.co.uk
Showing posts with label Skin Care. Show all posts
Showing posts with label Skin Care. Show all posts

31 October 2018

Best Home Remedies-how to remove dark circles in 2 days in hindi

how to remove dark circles in 2 days in hindi

how to remove dark circles in 2 days in hindi-काले घेरे होने की कोई उम्र नहींकाले घेरे कम उम्र में भी हो सकते हैं, हलाँकि ये उम्रदराज लोगों में ज्यादा आम होते हैं। काले घेरों को रोकने का सबसे बढ़िया उपाय है

dark circle hatane ke upay in hindi

पोषणयुक्त औप सन्तुलित आहार लेना जिसमें ताजे फल, दही और अंकुरित अनाज, अप्रसंस्कृत अनाज, स्किम्ड मिल्क, घरेलू पनीर, दाले और बीन शामिल हैं।


अगर आप डार्क सर्कल से परेशान हैं तो आपके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी हो जाता है। 8 घंटे की नींद, टॉपिकल क्रीम और स्किन स्पेशलिस्ट से सलाह लेना कि आप इस समस्या से कैसे निपट सकती हैं।


लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि पोषक तत्वों की कमी से डार्क सर्कल्स होते हैं। इसलिए जब आपको इस समस्या का सामना करना पड़े तो आप अपने खान-पान में ये विटामिन्स ज़रूर लें।
how to remove dark circles in 2 days in hindi

आँखों के काले घेरे (डार्क सर्कल्स) का कारण और इलाज .

1. ज्यादा समय तक अधिक काम को करने के कारण

2. निंद न लेने के कारण

3. कम्प्युटर पर ज्यादा काम करने पर

four. टेंशन के कारण


five. cosmetic Cream का उपयोग अधिक करने पर

6. ज्यादा समय तक एक तक T.V. देखने के कारण


7. ज्यादा शराब या फिर अन्य नशा करने के कारण

eight. अत्यधिक धुम्रपान करने के कारण

how to remove dark circles in 2 days in hindi-आज हम अपने व्यूअर के लेकरआए है की कैसे वह अपनी आॅखों के निचे के कालों घेरो को आसानी से हटा सकते है कुछ ही समय मे वह वापसअपने खोई हुई सुंदरता को वापस पा सकते है।

how to remove dark circles in 2 days in hindi

आप अपने आॅखों के निचे के कालों घेरों केा हमारे इस आर्टिकल के द्वारा बताये गए उपायों से आसानी से हटा पाएगे जो की कुछ इस प्रकार बताये जा रहे है:-

How To Remove Dark Circle

विटामिन सी
विटामिन सी वाली चीज़ों से कॉलेजन बनने में मदद मिलती है और स्किन के फ्री रेडिकल्स कम होते हैं, जिससे कि डार्क सर्कल ठीक होने लगते हैं। स्किन रिसर्च एंड टैक्नोलॉजी में साल 2009 में प्रकाशित एक अध्ययन में ये बात सामने आई कि विटामिन सी पलकें घनी होती हैं



और ब्लड कंजेशन के कारण आंखों के नीचे की त्वचा के बदरंग होने को कम करता है। सिट्रस फल, बेरीज़, तरबूज़ – खरबूज़ा और दूसरी रंगीन सब्ज़ियों में विटामिन सी पाया जाता है।



विटामिन ‘के’
विटामिन ‘के’ खून को गाढ़ा बनाने में मदद करता है, ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है और क्षतिग्रस्त केशिका को ठीक करता है। अंगूर, ब्लूबेरी, बंदगोभी, ब्रॉकली, मटर आदि विटामिन ‘के’ के अच्छे स्रोत हैं।



विटामिन ई
जिस तरीके से विटामिन ई वाली क्रीम स्किन को स्मूद बनाने और इंस्टैंट ग्लो देने में मदद करती है, विटामिन ई वाले आहार भी यही काम करते हैं।



 विटामिन ई विटामिन ए को नियमित करती है, जो कि फ्री रेडिकल्स से लड़ने का काम करता है। पालक, बादाम, मूंगफली, कीवी, सनफ्लावर सीड्स आदि में विटामिन ई पाया जाता है।



विटामिन ए
विटामिन ए में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो स्किन रिपेयरिंग, टाइटनिंग और ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने का काम करते हैं। गाजर, कद्दू, पपीता, खुबानी, आम आदि में आपको भरपूर विटामिन मिलेगा।



डार्क सर्कल से कैसे बचें-How To Remove Dark Circle

 

आंखों के नीचे पड़ने वाले डार्क सर्कल आपकी खूबसूरती बिगाड़ सकते हैं। यह समस्या कई वजहों जैसे शरीर में पोषक तत्वों की कमी होना, नींद न आना, मानसिक तनाव या फिर बहुत ज्यादा देर तक कंप्यूटर पर काम करने के कारण भी हो सकती है।


इन डार्क सर्कल की वजह से आपकी सुंदरता तो कम होती ही है साथ ही व्यक्ति थका हुआ और उम्रदराज भी नजर आता है। आइए जानें डार्क सर्कल को दूर करने के घरेलू नुस्खों के बारे में।

डार्क सर्कल ने कर दिया है परेशान, तो अपनाएं ये जबरदस्त नुस्खा

आलू
यह बहुत ही असरकारी नुस्खा है। रात में सोने से पहले चेहरा को अच्छे से साफ करें। इसके बाद आलू की पतली स्लाइस काटकर उन्हें आंखों पर 20 से 25 मिनट रखें। इसके बाद चेहरा को अच्छे से साफ कर लें।



टमाटर
टमाटर के रस में, नींबू का रस,चुटकीभर बेसन और हल्‍दी मिला लें। इस पेस्‍ट को अपनी आंखों के चारों ओर लगाएं और 20 मिनट के बाद चेहरे को धो लें। ऐसा हफ्ते में three बार जरुर करें। इससे डार्क सर्कल धीरे-धीरे कम होने लगेगा।


गुलाब जल
गुलाब जल की मदद से डार्क सर्कल की समस्या से निजात पा सकते हैं। बंद आंखों पर गुलाब जल में भिगोई हुई रूई को आंखों पर रखें। ऐसा केवल 10 मिनट तक करें। ऐसा करने से आंखों के आस पास की त्‍वचा चमक उठेगी।


आंखों के नीचे काले घेरों का उपचार-

बादाम का तेल
काले घेरे से छुटकारा पाने के लिए बादाम के तेल बहुत फायदेमंद है। बादाम के तेल को आंखों के आस-पास लगाकर कुछ मिनटों के लिए छोड़ दें। फिर उंगलियों से 10 मिनट तक हल्की मालिश करें। इसके बाद चेहरा साफ कर लें।


शहद और बादाम का तेल
बादाम के तेल और शहद को अच्छी तरह मिलाकर सोने के पहले आंखों के आसपास लगाएं और सारी रात लगा रहने दें। सुबह उठकर सामान्य पानी से चेहरा धो लें। हर रोज इस नुस्खे को आजमाने से कुछ ही दिनों में डार्क सर्कल दूर हो जाएगा।


टमाटर का रस इसे लगाकर 20 मिनट तक छोड़ें। धुलकर बर्फीले पानी या ठंडे दूध से बन्द पलकों पर 10 मिनट के लिये सिकाई करें फिर धुल दें।


ठंडे टी-बैग ठंडे टी-बैग आँखों के नीचे के हिस्से को पुनर्जीवित करते हैं और सूजन भी कम करते हैं।

26 October 2018

Patanjali Saundraya Face Wash- benefits And Experience

Patanjali Saundraya Face Wash-Review

Patanjali Saundraya Face Wash - rich in the nourishing, healing and rejuvenating qualities of Aloe Vera. Wash the face gently removes dirt and dirt, and deep purifier without drying the skin. Orange peel stains mixed with a mixture leaving firm young skin. Nimes, Tulsi purify, disinfect and tighten the skin to give you a clean and smooth look. Use twice a day or as often as necessary to keep your face clean and clear.

What I liked about Patanjali Saundraya Face Wash:

The Patanjali Saundraya Face Wash comes from a plastic plastic hygienic tube with a flip cap. The cap closes tightly and there is no fear of leakage or spillage of the product and you can easily carry it in your bag.

It comes in white color, and has a silky texture that spreads easily.

Patanjali Saundraya Face Wash

You Read Also  पेट की चर्बी कम करने का उपाय 




It has a smell of plants which is not very strong.

I usually take a quantity of peas the size of this face wash and gently massage it on my wet face & neck. It removes well and removes impurities in skin, dirt & dust effectively.

It clears open pores, controls the production of oil, and dermis remains without oil for 2-3 hours. I have a combination skin and my skin feels squeaky clean after every use of the face wash.

It can easily wash off with 2-3 water stains. It does not irritate or cause any breakout on my acne sensitive sensitive skin.

It is enriched with natural ingredients like orange peel, nim, tulsi & aloe veraextracts and is free from harmful chemicals.

A small amount is required during each use and this 60G tube is good enough for 30-40 uses.

It is very affordable and is easily available in Patanjali shops.

It is suitable for men & women.




Patanjali Saundraya Face Wash- Product claims:

Made from the natural extract of orange peel, nim, tulsi and aloe vera gently cleansing, nourishing and smiling the skin tissues to make their skin fresh, smooth and beautiful. It is a proprietary Ayurvedic remedy. For oily to normal skin.


Patanjali Saundraya Face Wash- Ingredients:

Citrus Fruit, Azadirachta Indica, Ocimum Temple, Aloe Vera, Gel Base, Glycerin, Vitamin E, Diazolidinyl urea and IPBC, are allowed to color perfume.


Patanjali Saundraya Face Wash- price


Patanjali Saundraya Face Wash

INR 60 for 60 grams (not bad at all !!)


How to use -Patanjali Saundraya Face Wash

Apply to the wet face, gently massage for one minute and then rinse. In case of eye contact, rinse immediately.




My experience with Patanjali Saundraya Face Wash

Patanjali Saundraya Face Wash-has orange peel, tulsi, neem aloe vera that are known for their magical effects on the skin. The packaging is good and attractive. The tube has an open type open hat which is very travel friendly and will not open easily when carried around a handbag. Opening the lid can sometimes be a problem for girls with long fingernails; I have cracks many times.


You May Read Also मोटापा कैसे घटाएं


She claims to remove dirt and oil. She does her job pretty well, along with the dirt and oil that also removes Lakme Insta Skinner at the end of the day. When I use it in the morning, it does remove oil but after a few hours the skin becomes greasy again. So, it does not do anything to control the secretion of fat. Well I guess, I expect too much! Comes to acne part, it is reduced to some extent. I hope with prolonged use it helps me get rid of my pimples forever.


Patanjali Saundraya face wash benefits

• Ayurvedic (less chemicals)


• Good packaging


• A pleasant and relaxed fragrance.


• Friendly pocket


• Refreshing well


• Leaves skin clean and smooth.


Patanjali Saundraya Face Wash-review

Conclusion: Patanjali facial facial wash is designed for normal oily skin. Dry skin souls move away. It will dry the skin. If you have a good skin texture without any noticeable or worrying skin problems or blemishes, let this wash your face a shot. Others who have to deal with uneven skin tone or blemishes or pimples or any skin problem, you can not find that wash face useful. There are better options available in the market.

10 October 2018

how to remove dark circle in 10 days in hindi

 how to remove dark circle in 10 days in hindi

how to remove dark circle in 10 days in hindi-पिछले पोस्ट में हमने आँखों के नीचे डार्क सर्कल होने के प्रमुख कारण तथा इनसे बचने के लिए कुछ टिप्स दिए थे | जिनसे निश्चित रूप से आप काले घेरो की समस्या से बच सकते है |

परन्तु फिर भी, अगर ये हो जाते है या आप पहले से ही इस समस्या से जूझ रहे है तो इस पोस्ट में आपको Dark Circles को दूर करने के लिए 15 घरेलू नुस्खे बताये गये हैं जो निश्चित रूप से लाभकारी सिद्ध होंगे |
how to remove dark circle in 10 days in hindi-वैसे तो कई देसी और विदेशी कंपनियों के काफी सारे उत्पाद Dark Circles को ठीक करने का दावा करते है परन्तु इन रासायनिक उत्पादों का कई बार सेंसटिव स्क‍िन वाले लोग इस्तमाल नहीं कर पाते हैं,

 ऐसे में इन बेहतरीन घरेलू नुस्खों को अपनाकर डार्क सर्कल्स को दूर किया जा सकता है, जिनका कोई साइड इफ़ेक्ट भी नहीं होता है क्योंकि ये पूर्ण रूप से घरेलू और प्राकृतिक सामग्रियों से बने है |

डार्क सर्कल को दूर करने के लिए 15 घरेलू नुस्खे

how to remove dark circle in 10 days in hindi

  • आलू को पीसकर पतले कपड़े में रखकर पोटली जैसा बना लें। इसे आखों के नीचे हलके हाथों से मलें। आलू में पाया जाने वाला एंजाइम Dark Circles को दूर करता है। यह प्रयोग नियमित रूप से कर सकते हैं।

  • एक रूमाल में जौ का आटा व चंदन पाउडर समान मात्रा में मिला लें। अब इसे बांध दें। पोटली को गुलाबजल में भिगोकर Dark Circles पर रखें और 15 मिनिट आंखें मूंद कर लेट जाए। नियमित प्रयोग से डार्क सकल खत्म हो जाएंगें।

  • एक चम्मच गुलाबजल, एक चम्मच ककड़ी का रस अच्छी तरह से मिला लें। इसे रुई से आंखों के नीचे लगाएं। गुलाबजल और ककड़ी में पाए जाने वाले तत्व कैल्शियम, फास्फोरस, आयरन, मैग्नीशियम, विटामिन ‘सी’, विटामिन ‘ई’ आदि तत्त्व Dark Circles को दूर कर देते हैं तथा त्वचा को पोषण देकर आखों को सुंदर बनाते हैं।
how to remove dark circle in 10 days in hindi
  • ताजा गुलाब की पंखुडियो को पीस का पेस्ट बना लें फिर इसमें दूध मिला कर काले घेरो पर लगाये |
  •  
  • एक चम्मच खीरे का रस, चार बूंद शहद (Honey), चार बूंद आलू का रस, चार बूंद बादाम का तेल अच्छी तरह मिला लें। रुई के फाहे से आंखों के Dark Circles पर लगाएं।
  •  
  •  यह प्रयोग Dark Circles को दूर करने के लिए काफी लाभदायक होता है। खीरा, शहद, आलू और बादाम में पाए जाने वाले तत्व Dark Circles को दूर कर देते हैं।

डार्क सर्कल को दूर करने के लिए 15 घरेलू नुस्खे

how to remove dark circle in 10 days in hindi
  • पुदीने की कोमल पत्तियों को बारीक पीस लें। इस पेस्ट को आंखों के Dark Circles पर लगाएं, पुदीने की पत्तियों में अधिक मात्रा में कैल्शियम, फास्फोरस, आयरन, विटामिन ‘ए’ आदि तत्त्व पाए जाते हैं। यह उपाय नियमित करने से Dark Circles की समस्या दूर हो जाती है।

  • रात को एक बादाम दूध में भिगोकर रखें। सुबह उठकर बादाम को घिस लें। इसे आंखों के Dark Circles पर लगाएं फिर सूख जाने पर पानी से साफ कर लें। बादाम में प्रोटीन, विटामिन, खनिज पदार्थ, कैल्शियम, मैग्नीशियम, आयरन, फास्फोरस आदि पर्याप्त मात्रा में पाए जाते हैं, 
  • जो त्वचा के कालेपन को ब्लीच करके साफ कर देते हैं। यह प्रयोग नियमित करने से डार्क सर्कल की समस्या उत्पन्न नहीं होती है।

  • ककड़ी का रस सूखी और म्रत त्वचा की कोशिकाओ को आसानी से हटाता है |आँखों के नीचे की त्वचा बहुत सवेंदनशील होती है जिससे इसमें ज्यादा सूखापन और पिगमेंटेशन बनता है |आँखों के नीचे जहाँ कहीं भी काले घेरे हों उस स्थान पर ककड़ी का रस दिन में तीन बार लगायें ऐसा प्रतिदिन दोहराये, पर सावधानी से रस लगाये यह आँखों के अंदर नहीं जाना चाहिए | इसके अलावा नियमित रूप से ककड़ी खाएं |

  • खीरे को काटकर घिसने से जो झाग निकलता है, उस झाग को Dark Circles पर लगाने से Dark Circles दूर होते हैं। इस झाग में एक प्रकार का एंजाइम पाया जाता है, जो कालेपन को दूर कर देता है।

 डार्क सर्कल को दूर करने के लिए 15 घरेलू नुस्खे

  • तुलसी के पत्तों को अच्छी तरह पीसकर आंखों के नीचे लगाएं। पंद्रह मिनट बाद ठंडे पानी से साफ कर लें। तुलसी के पत्तों में पाए जाने वाले तत्व Dark Circles को दूर करने में सहायक होते हैं। इसे नियमित कर सकते हैं।

  • तुलसी का दूसरा उपाय – नीम के पत्तों ,पुदीने के पत्तों को और 50 ग्राम तुलसी के पत्तों को गुलाबजल में मिलाकर आँखों के नीचे काले घेरो पर लगायें जल्द ही आराम मिलेगा |

  • एक चम्मच टमाटर का रस, दो बूद नींबू के रस में मिलाकर Dark Circles पर लगाएं। दस मिनट बाद ठंडे पानी से साफ कर लें। टमाटर और नीबू में विटामिन ‘ए’, ‘सी’, कैल्शियम, पोटेशियम फास्फोरस, आयरन आदि तत्व पाए जाते हैं टमाटर में पाया जाने वाला लाइकोपिन नामक तत्त्व रेडीकल्स को समाप्त करता है, त्वचा में निखार लाता है और कालेपन को दूर करता है। यह प्रयोग भी आप नियमित रूप से कर सकते हैं।
  • आधा चम्मच शहद में दो-तीन बूंद संतरे का रस मिलाकर डार्क सकल पर लगाएं। 10-15 मिनट बाद पानी से साफ कर लें। शहद और संतरे में पाए जाने वाले तत्व Dark Circles को दूर कर देते हैं तथा यहां की त्वचा को साफ बनाते हैं। यह प्रयोग नियमित कर सकते हैं। संतरा न होने पर मौसमी या नींबू का रस मिलाया जा सकता है। ज्यादा जानकारी के लिए देखिये – शहद के फायदे और इसके 35 घरेलू नुस्खे

  • चाय की पत्ती को पानी में उबालकर छान लें। गुनगुने पानी से आखों के नीचे सेक करें। आप चाहे तो टी बैग का इस्तमाल भी कर सकते है |

  • बादाम रोगन की मालिश Dark Circles को दूर करने में विशेष फायदेमंद है। मालिश हमेशा अन्दर से बाहर की ओर करें। ज्यादा बेहतर परिणाम के लिए बादाम का तेल और शहद को समान मात्रा में मिलाकर लगायें | यह भी पढ़ें – आँखों के नीचे Dark Circles से बचने के लिए उपाय

  • गाजर का रस और टमाटर का सूप नियम रूप से पिए इससे रक्त की मात्रा तथा विटामिन और आयरन की कमी दूर होती है |