how to remove dark circle in 10 days in hindi
how to remove dark circle in 10 days in hindi-पिछले पोस्ट में हमने आँखों के नीचे डार्क सर्कल होने के प्रमुख कारण तथा इनसे बचने के लिए कुछ टिप्स दिए थे | जिनसे निश्चित रूप से आप काले घेरो की समस्या से बच सकते है |परन्तु फिर भी, अगर ये हो जाते है या आप पहले से ही इस समस्या से जूझ रहे है तो इस पोस्ट में आपको Dark Circles को दूर करने के लिए 15 घरेलू नुस्खे बताये गये हैं जो निश्चित रूप से लाभकारी सिद्ध होंगे |
how to remove dark circle in 10 days in hindi-वैसे
तो कई देसी और विदेशी कंपनियों के काफी सारे उत्पाद Dark Circles को ठीक
करने का दावा करते है परन्तु इन रासायनिक उत्पादों का कई बार सेंसटिव
स्किन वाले लोग इस्तमाल नहीं कर पाते हैं,
ऐसे में इन बेहतरीन घरेलू नुस्खों को अपनाकर डार्क सर्कल्स को दूर किया जा सकता है, जिनका कोई साइड इफ़ेक्ट भी नहीं होता है क्योंकि ये पूर्ण रूप से घरेलू और प्राकृतिक सामग्रियों से बने है |
ऐसे में इन बेहतरीन घरेलू नुस्खों को अपनाकर डार्क सर्कल्स को दूर किया जा सकता है, जिनका कोई साइड इफ़ेक्ट भी नहीं होता है क्योंकि ये पूर्ण रूप से घरेलू और प्राकृतिक सामग्रियों से बने है |
डार्क सर्कल को दूर करने के लिए 15 घरेलू नुस्खे
- आलू को पीसकर पतले कपड़े में रखकर पोटली जैसा बना लें। इसे आखों के नीचे हलके हाथों से मलें। आलू में पाया जाने वाला एंजाइम Dark Circles को दूर करता है। यह प्रयोग नियमित रूप से कर सकते हैं।
- एक रूमाल में जौ का आटा व चंदन पाउडर समान मात्रा में मिला लें। अब इसे बांध दें। पोटली को गुलाबजल में भिगोकर Dark Circles पर रखें और 15 मिनिट आंखें मूंद कर लेट जाए। नियमित प्रयोग से डार्क सकल खत्म हो जाएंगें।
- एक चम्मच गुलाबजल, एक चम्मच ककड़ी का रस अच्छी तरह से मिला लें। इसे रुई से आंखों के नीचे लगाएं। गुलाबजल और ककड़ी में पाए जाने वाले तत्व कैल्शियम, फास्फोरस, आयरन, मैग्नीशियम, विटामिन ‘सी’, विटामिन ‘ई’ आदि तत्त्व Dark Circles को दूर कर देते हैं तथा त्वचा को पोषण देकर आखों को सुंदर बनाते हैं।
- ताजा गुलाब की पंखुडियो को पीस का पेस्ट बना लें फिर इसमें दूध मिला कर काले घेरो पर लगाये |
- एक चम्मच खीरे का रस, चार बूंद शहद (Honey), चार बूंद आलू का रस, चार बूंद बादाम का तेल अच्छी तरह मिला लें। रुई के फाहे से आंखों के Dark Circles पर लगाएं।
- यह प्रयोग Dark Circles को दूर करने के लिए काफी लाभदायक होता है। खीरा, शहद, आलू और बादाम में पाए जाने वाले तत्व Dark Circles को दूर कर देते हैं।
डार्क सर्कल को दूर करने के लिए 15 घरेलू नुस्खे
how to remove dark circle in 10 days in hindi- पुदीने की कोमल पत्तियों को बारीक पीस लें। इस पेस्ट को आंखों के Dark Circles पर लगाएं, पुदीने की पत्तियों में अधिक मात्रा में कैल्शियम, फास्फोरस, आयरन, विटामिन ‘ए’ आदि तत्त्व पाए जाते हैं। यह उपाय नियमित करने से Dark Circles की समस्या दूर हो जाती है।
- रात को एक बादाम दूध में भिगोकर रखें। सुबह उठकर बादाम को घिस लें। इसे आंखों के Dark Circles पर लगाएं फिर सूख जाने पर पानी से साफ कर लें। बादाम में प्रोटीन, विटामिन, खनिज पदार्थ, कैल्शियम, मैग्नीशियम, आयरन, फास्फोरस आदि पर्याप्त मात्रा में पाए जाते हैं,
- जो त्वचा के कालेपन को ब्लीच करके साफ कर देते हैं। यह प्रयोग नियमित करने से डार्क सर्कल की समस्या उत्पन्न नहीं होती है।
- ककड़ी का रस सूखी और म्रत त्वचा की कोशिकाओ को आसानी से हटाता है |आँखों के नीचे की त्वचा बहुत सवेंदनशील होती है जिससे इसमें ज्यादा सूखापन और पिगमेंटेशन बनता है |आँखों के नीचे जहाँ कहीं भी काले घेरे हों उस स्थान पर ककड़ी का रस दिन में तीन बार लगायें ऐसा प्रतिदिन दोहराये, पर सावधानी से रस लगाये यह आँखों के अंदर नहीं जाना चाहिए | इसके अलावा नियमित रूप से ककड़ी खाएं |
- खीरे को काटकर घिसने से जो झाग निकलता है, उस झाग को Dark Circles पर लगाने से Dark Circles दूर होते हैं। इस झाग में एक प्रकार का एंजाइम पाया जाता है, जो कालेपन को दूर कर देता है।
डार्क सर्कल को दूर करने के लिए 15 घरेलू नुस्खे
- तुलसी के पत्तों को अच्छी तरह पीसकर आंखों के नीचे लगाएं। पंद्रह मिनट बाद ठंडे पानी से साफ कर लें। तुलसी के पत्तों में पाए जाने वाले तत्व Dark Circles को दूर करने में सहायक होते हैं। इसे नियमित कर सकते हैं।
- तुलसी का दूसरा उपाय – नीम के पत्तों ,पुदीने के पत्तों को और 50 ग्राम तुलसी के पत्तों को गुलाबजल में मिलाकर आँखों के नीचे काले घेरो पर लगायें जल्द ही आराम मिलेगा |
- एक चम्मच टमाटर का रस, दो बूद नींबू के रस में मिलाकर Dark Circles पर लगाएं। दस मिनट बाद ठंडे पानी से साफ कर लें। टमाटर और नीबू में विटामिन ‘ए’, ‘सी’, कैल्शियम, पोटेशियम फास्फोरस, आयरन आदि तत्व पाए जाते हैं टमाटर में पाया जाने वाला लाइकोपिन नामक तत्त्व रेडीकल्स को समाप्त करता है, त्वचा में निखार लाता है और कालेपन को दूर करता है। यह प्रयोग भी आप नियमित रूप से कर सकते हैं।
- आधा चम्मच शहद में दो-तीन बूंद संतरे का रस मिलाकर डार्क सकल पर लगाएं। 10-15 मिनट बाद पानी से साफ कर लें। शहद और संतरे में पाए जाने वाले तत्व Dark Circles को दूर कर देते हैं तथा यहां की त्वचा को साफ बनाते हैं। यह प्रयोग नियमित कर सकते हैं। संतरा न होने पर मौसमी या नींबू का रस मिलाया जा सकता है। ज्यादा जानकारी के लिए देखिये – शहद के फायदे और इसके 35 घरेलू नुस्खे
- चाय की पत्ती को पानी में उबालकर छान लें। गुनगुने पानी से आखों के नीचे सेक करें। आप चाहे तो टी बैग का इस्तमाल भी कर सकते है |
- बादाम रोगन की मालिश Dark Circles को दूर करने में विशेष फायदेमंद है। मालिश हमेशा अन्दर से बाहर की ओर करें। ज्यादा बेहतर परिणाम के लिए बादाम का तेल और शहद को समान मात्रा में मिलाकर लगायें | यह भी पढ़ें – आँखों के नीचे Dark Circles से बचने के लिए उपाय
- गाजर का रस और टमाटर का सूप नियम रूप से पिए इससे रक्त की मात्रा तथा विटामिन और आयरन की कमी दूर होती है |

No comments:
Post a Comment