phone: +420 776 223 443
e-mail: support@londoncreative.co.uk
Showing posts with label घरेलू नुस्खे और आयुर्वेदिक उपचार. Show all posts
Showing posts with label घरेलू नुस्खे और आयुर्वेदिक उपचार. Show all posts

22 December 2018

patanjali safed musli सभी दवाइयों का बाप है

patanjali safed musli ke fayde

patanjali safed musli - को आयुर्वेद में चमत्कार माना गया है safed musli शारीरिक दुर्बलता को दूर करने में बहुत बड़ी कारगर औषधि साबित हुई है patanjali  एक कंपनी है जो  safed musli को  हमारे तक पाउडर के रूप में पहुंच आती है


तो पहले हम आपको बता दें कि safed musli होती क्या है और इसके बेनिफिट्स क्या है
safed musli एक तरह का पौधा है जिसके सफेद रंग के फूल होते हैं फूलों की जो  पंखुड़ियां होती है बहुत सारी बीमारियों का इलाज करने में बहुत ही कारगर साबित हुई हैं
patanjli Safed Musli powder
image sorce


मुख्य रूप में safed musli का इस्तेमाल मर्दो की सेक्स समस्या में किया जाता है




patanjali safed musli को कैसे खाएं


यदि आपने पतंजलि का सफेद मूसली पाउडर खरीदा है तो यह आपको सफेद पाउडर के रूप में मिलेगा आप इसको रोजाना सुबह और शाम खाने के 1 से 2 घंटे बाद गुनगुने पानी और यहां दूध के साथ आधा चम्मच सेवन कीजिए



वीर्य की कमी 

अगर आप पतंजलि सफेद मूसली  पाउडर का इस्तेमाल लगातार करते हैं तो आपकी जो भी सेक्स समस्या है जअपने वीर्य की कमी है तो इस प्रॉब्लम का जड़ से सलूशन हो जाएगा और आप सेहतमंद फील करेंगे


थकान और कमजोरी दूर करें

patanjali safed musli powder  का नियमित रूप से इस्तेमाल से शरीर की थकान और कमजोरी दूर होती है

सफेद मूसली आपका वजन बढ़ाने में भी मदद करेगा

सफेद मूसली बहुमूल्य  अशुद्धि है इसमें डायबिटीज से लड़ने की क्षमता होती है

पतंजलि सफेद मूसली पेशाब की जलन को दूर करें


कई लोगों को बार बार पेशाब आने की समस्या और पेशाब करते वक्त जल्द की समस्या होती है आप जायफल और safed musli को बराबर मात्रा में लेकर हर रोज में इसका सुबह शाम इस्तेमाल करें इससे पेशाब से होने वाली जलन दूर हो जाती है


वैसे तो patanjali safed musli का कोई भी side effect नहीं पाया गया है लेकिन  इससे आपको कब्ज की समस्या हो सकती है


यदि patanjali safed musli का इस्तेमाल करने से आपकी भूख कम हो गई है तो आप अपने खाने को kam  कर सकते हैं


patanjali safed musli आप किसी भी स्टोर से खरीद सकते हैं अगर safed musli  के बारे में लिखी हुई आपको हमारी यह Post अच्छी लगती है  अगर आप कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो नीचे comment section में पूछ सकते हैं

17 December 2018

आज जान लो दूध से रंग गोरा करने का यह राज- 3 दिनों के अंदर आपका रंग होगा गोरा

doodh se rang gora kaise kare-घर पर दूध के साथ रंग गोरा करने के टिप्स

doodh se rang gora kaise kare-दूध और शहद के फायदे बहुत हैं-लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि इन doodh और Honey का हमारी Beauty के ऊपर भी बहुत इफेक्ट है और और कैसे हम दूध के इस्तेमाल से अपने रंग को Gora कर सकते हैं


आजकल हर कोई सुंदर दिखना चाहता है और सब लोग ज्यादा टाइम अपना सजने सवारने में निकाल देते हैं ताकि वह दूसरों को अट्रैक्ट कर सकें और वैसा करने के लिए बहुत सारेBeauty Product का इस्तेमाल भी करते हैं जिससे वह काफी हद तक सुंदर तो लग जाते हैं लेकिन इन चीजों का ज्यादा देर इस्तेमाल करने से  कई बार वह गोरा होने की बजाए काले हो जाते हैं

Read Also    अगर आप भी पतला होना जाते हैं तो यह भी पढ़ें

दूध और शहद के फायदे


आइए आज हम आपको बताते हैं कि दूध के साथ अपना रंग गोरा कैसे करते हैं कि कैसे आप कच्चे Milk से अपने Face को शीशे की तरह चमका सकते हैं 


आपको एक कटोरी कच्चा दूध लेना है जिसको हम Raw Milk भी कहते हैं दूध के अंदर मॉइश्चर होता है
जिनकी त्वचा oily है दूध उस ऑइली oil को खत्म करता है दूध स्किन के लिए एक Skin Toner की तरह काम करता है यह आपकी Skin को अंदर से साफ करेगा अगर आपकी स्किन sun burn हो गई है तो यह उसे भी ठीक करने में आपकी मदद करेगा अगर आप इसका इस्तेमाल नहीं मत रूप से करते हैं तो दूध से आपको  फेस पर जो निखार आएगा

Read Also आंखों के नीचे डार्क सर्कल को दूर करने के लिए इसे पढ़ें
वह आपको किसी मेडिकल प्रोडक्ट जाBeauty Product से नहीं मिलेगा
इस तरीके से आप दूध और शहद का Face Pack घर पर बना सकते हैं



How Make Face Glow With Honey And Milk-दूध के साथ अपना रंग गोरा कैसे करते हैं


थोड़ा सा दूध लीजिए उसके अंदर दो चम्मच शहद बताइए अब दोनों को अच्छी तरीके  से Mix कर लीजिए अब आपका दूध का फेस पैक तैयार है

अगर आप घर पर ही रहते हैं तो दिन में  इसको अपने Face पर लगा लीजिए .. या फिर आप इसको रात को सोने से पहले भी अपने face के ऊपर लगा सकते हैं और सुबह अच्छे तरीके  अपने face को Wash कर लीजिए


कच्चा दूध लगाकर रंग गोरा करें-चेहरे पर कच्चा दूध लगाने के फायदे-doodh se rang gora kaise kare

How Does Honey And Milk help dry skin on face


 अगर आप दूध और शहद का इस्तेमाल करते हैं तो यह आपको  instant glow देगा जिससे आपका Face चमक उठेगा और आप दिन भर अपने ऑफिस में चमकते रहेंगे और आपके चेहरे पर एक अलग ही निखार होगा इसका नियमित रूप से इस्तेमाल करने से आपकी फेस टैनिंग भी दूर होगी इसके अलावा विटामिन और मिनरल और प्रोटीन होने के कारण दूध और शहद से आपके रंगत में भी निखार आएगा और आपका रंग गोरा हो जाएगा

Read Alsoबाबा रामदेव के डाइट चार्ट अनुसार पेट को कम कीजिए इसे पढ़ें


चेहरे पर कच्चा दूध लगाने के फायदे-Honey and milk Benefits for skin in hindi




Read Alsoबाबा रामदेव के डाइट चार्ट अनुसार पेट को कम कीजिए इसे पढ़ें


दूध से झुर्रियों से छुटकारा पाएं


अगर बढ़ती उम्र के साथ आपके चेहरे पर झुर्रियां चुकी हैं और आप दूध और शहद का नियमित रूप से इस्तेमाल करते हैं अपने फेस के लिए तो आप झुर्रियों से भी काफी हद तक निजात पा सकते हैं





Read Alsoबवासीर से परेशान व्यक्ति इस पोस्ट को पढ़ें

दूध से कील और मुंहासों से छुटकारा पाएं


अगर आपके फेस पर मुंहासे हैं तो आप इस विधि का उपयोग उस पर भी कर सकते हैं यह दूध और शहद आपके महोत्सव को दूर करने में भी सहाई होगा





Read Also    अगर आप भी पतला होना जाते हैं तो यह भी पढ़ें


नींद ना आने पर दूध का फायदा


अगर आप दिन भर की थकान काम की टेंशन से आपको रात को नींद नहीं आती तो आप रात को सोने से पहले एक गिलास गर्म दूध का सेवन कीजिए यह आपको अच्छी नींद दिलाने में मददगार साबित होगा  यह दूध का सबसे बड़ा फायदा है




Read Also    अगर आप भी पतला होना जाते हैं तो यह भी पढ़ें



फटे फटे होठों की समस्या  पर दूध का फायदा


सर्दियों में फटे होठों की समस्या आम होती हैं अगर आप रोजाना अपने होठों के ऊपर दूध की क्रीम लगाते हैं लगाते हैं तो इससे आपके फटे होठों की समस्या जल्द ठीक हो जाएगी और दूध का सबसे बड़ा यह फायदा है आपके फोटो को सुंदर और गुलाबी बनाएगा जो आपको सुंदर दिखने में और भी सहायता करेगा



Read Also    अगर आप भी पतला होना जाते हैं तो यह भी पढ़ें

दाग और धब्बे  पर दूध का फायदा


अगर आपके चेहरे के ऊपर दाग और धब्बे हैं जहां पर चेचक के निशान हैं तो आप दूध के और शहद के फेस पैक का इस्तेमाल करें यह आप के दाग और धब्बे मिटाने में आपकी सहायता करेगा






Read Also    अगर आप भी पतला होना जाते हैं तो यह भी पढ़ें


दूध से करें अपना रंग गोरा



आप दूध में थोड़ा सा शहद मिलाकर एक कॉटन की मदद से अपने फेस के ऊपर 5 मिनट तक मसाज कीजिए ऐसा करने से आपका चेहरे के ऊपर निखार, रंग गोरा ,चमक और आपकी त्वचा भी कोमल हो जाएगी






तो दोस्तों आज हमने आपको बताया है कि कैसे आप लोग -दूध और शहद से अपने रंग काले से गोरा कर सकते हैं हैं अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिए अगर आप हमसे कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम उसका जवाब देने की कोशिश जरूर करेंगे

14 December 2018

बाबा रामदेव डाइट चार्ट-अपनाएं और मोटापा जड़ से खत्म

बाबा रामदेव डाइट चार्ट फॉर वेट लॉस इन हिंदी

बाबा रामदेव डाइट चार्ट फॉर वेट लॉस इन हिंदी-बाहर निकला हुआ पेट अंदर करने पतली कमर पाने और जल्दी वजन घटाने के लिए अक्सर कुछ लोग पाउडर कैप्सूल और दवा का सहारा लेते हैं तो कुछ लोग डाइटिंग करते हैं और खाना पीना छोड़ देते हैं पर इसमें ना तो उनका मोटापा कम होता है और ना ही फैट कम करने में मदद मिलती है क्योंकि यह वजन कम करने का सही तरीका नहीं है तो आइए आज हम आपको बाबा रामदेव डाइट चार्ट फॉर वेट लास इन हिंदी के कुछ टिप्स बताएंगे जिन्हें आप अपनी डाइट चार्ट में इस्तेमाल कर कर अपना मोटापा 7 दिन के अंदर कम कर लेंगे
 बाबा रामदेव के बताए हुए डाइट टिप्स इन हिंदी
image source serch by google i m not owner this image
Read Also-मोटापा कम करना चाहते हो-तो जान लो कुछ घरेलू रामबाण नुस्खे

 बाबा रामदेव के बताए हुए डाइट टिप्स इन हिंदी

 मोटापा कम करने के लिए डाइट लेने के कई तरीके हो सकते हैं जिसमें 7 दिनों में 5 किलो और 2 सप्ताह में 10 किलो वजन कम करने के लिए डाइट टिप्स दिए जाते हैं और इन सब के नियम भी अलग अलग हो सकते हैं
 अक्सर कुछ लोगों को 1 से 2 सप्ताह के अंदर किसी फंक्शन या शादी में जाना होता है और वह इस दौरान अपना थोड़ा सा वजन कम करना चाहते हैं इसलिए वह जल्दी वेट लॉस के लिए डाइट प्लान जानना चाहते हैं
 बाबा रामदेव डाइट चार्ट फॉर वेट लॉस का पालन करने के बाद भी कुछ मेल और फीमेल ऐसे होते हैं जिनका वजन कम नहीं होता इसका कारण है नियमित रूप से सही तरीके से डाइट टिप्स को फॉलो ना करना

 मोटापा कम करने के लिए डाइट में क्या खाया जाए

बाबा रामदेव जी के बताए हुए कुछ तरीके जिनसे आप मोटापा जल्दी से जल्दी कम कर सकते हैं

खूब पानी पीने- अगर आप मोटापा कम करना चाहते हैं तो आप सोडा चाय मीठी कॉफी ड्रिंक्स आदि इन चीजों का इस्तेमाल मत कीजिए अगर आप अल्कोहल का प्रयोग करते हैं तो उसको भी आप मत कीजिए इन सब की बजाए आप दिन भर में खूब पानी पिएं  पानी पीने से आपके शरीर से विषाक्त तब तक बाहर आ जाएंगे और आप मोटापे से निजात पा सके
Also Read-Patanjali divya medohar vati weight loss reviews in hindi

फाइबर युक्त भजन- अगर आपको बार-बार भूख लगती है तो ऐसे में आपका मोटापा बढ़ना निश्चित है तो ऐसे में आपको कम खाना होगा या उसकी जगह आप लोग हेल्थी खाना खा सकते हैं
 इसलिए हम आपको बताते हैं कि आप फाइबर युक्त भोजन का इस्तेमाल करेंगे यह आपकी  भूख को कम करने में आपकी सहायता करेगा, आप फाइबर युक्त उन चीजों को खाइए जिनमें Fat संतुलित मात्रा में हो


रात को कम खाएं- अगर आप मोटापा कम करना चाहते हैं तो बाबा रामदेव जी कहते हैं कि आप रात्रि 9:00 बजे के बाद कुछ ना खाएं आप रात का खाना सोने से 2 से ढाई घंटे पहले खा ले और कोशिश करें कि कम खाएं-
 क्योंकि रात को खाया हुआ खाना धीरे धीरे पचता है और रात के वक्त ना ही हमारा शरीर कोई काम करता है इसलिए हमारा खाया गया खाना फैट के रूप में बदल जाता है और हम मोटे हो जाते हैं

Also Read-1 हफ्ते मे पेट की चर्बी कम करने का उपाय 


अपनी बॉडी की पाचन शक्ति बढ़ाएं- बाबा रामदेव एक टिप्स यह भी बताते हैं कि आप दिन भर में हर 2 घंटे के बाद कुछ ना कुछ खाते रहें ऐसा करने से  आपकी पाचन क्रिया बढ़ेगी और आपका शरीर ज्यादा फैट बर्न करने में मदद करेगा


कच्चा लहसुन- अगर आप सुबह कच्चे लहसुन की दो कलियां ब्रेक काट कर उसके अंदर निंबू का रस डालें इसे सुबह खाली पेट लें इससे आपका मोटापा  नियंत्रण में रहेगा


सलाद और फलों- अगर आप डेली रूटीन में फल और सलाद का इस्तेमाल करना शुरू करेंगे तुझसे भी आपका मोटापा कम होगा बाबा रामदेव खुद भी रात को फल और एक गिलास दूध का पीते हैं

Read Also-मोटापा कम करना चाहते हो-तो जान लो कुछ घरेलू रामबाण नुस्खे


खाने में विशेष मसालों का प्रयोग- आप अपने खाने के अंदर कुछ विशेष तरह के मसाले और का इस्तेमाल ज्यादा करना शुरू कीजिए जैसे दालचीनी अदरक लसुन मेथी मेथी पालक और काली मिर्च अगर आप इन मसालों का यूज करते हो  आपका मोटापा तो नियंत्रण में होगा ही साथ ही साथ इनके अंदर और भी बहुत सारे गुण होते हैं जो हमारे शरीर को स्वस्थ रखने के लिए जरूरी हैं

ramdev baba yoga for weight loss-योग से मोटापा कम करें

कपालभाति आसन से मोटापा कम करें-
कपालभाति बहुत अच्छा योग्य है मोटापा कम करने के लिए आप इसे नहीं में 15 से 20 मिनट तक कर सकते हैं कपाल भाति  सिर्फ आपके पेट का मोटापा ही कम नहीं करता बल्कि मोटापे को कम करने में अहम रोल निभाता है

चक्र आसन से मोटापा कम करें-

अगर आप मोटापा बिना किसी नुकसान के कम करना चाहते हैं तो आप चेक कर आसन कीजिए इस योग से मोटापा अच्छी तरह से कंट्रोल हो जाता है यह आसन करने से शरीर सुंदर और सुडौल बन जाता है

भुजंगासन से मोटापा कम करें-

भुजंग आसन को अगर सही ढंग से किया जाए तो वजन घटाने के लिए योग अति उत्तम है यह मोटापा कम करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाता है बस इसको सही विधि और सही तकनीक के साथ किया जाए तो यह मोटापा कम करने में बहुत ही असरदार होता है

जिन लोगों की कमर में दर्द गर्भवती महिला हर्निया में तो वह इस आसन को मत करें


प्रेगनेंसी के दौरान क्या खाना चाहिए-और भूलकर भी इन सब को मत खाना

 प्रेगनेंसी के दौरान क्या खाना चाहिए और क्या नहीं

प्रेगनेंसी के दौरान क्या खाना चाहिए और क्या नहीं आज हम आपको बताएंगे-हर एक गर्भवती महिला यही चाहती है कि उसका बच्चा बिल्कुल स्वस्थ और तंदुरुस्त हो अपनी इस इच्छा को पूरी करने के लिए गर्भवती महिलाएं अक्सर अपने भोजन में कई चीजों को शामिल करती हैं पर ज्यादातर महिलाएं  ऐसी होती हैं जिन्हें यह पता ही नहीं होता कि गर्भधारण करने के बाद कौन-कौन सी चीजें कितनी मात्रा में खाने चाहिए या उनको नहीं खाना चाहिए

प्रेगनेंसी के दौरान क्या खाना चाहिए
image source
गर्भावस्था के दौरान खाई जाने वाली चीजों का बच्चे पर बहुत असर होता है जो उनके पेट में पल  रहा है इसलिए आप जो भी कुछ खा रहे हैं आपको उसके बारे में सही जानकारी हो तो आज हम कोशिश करेंगे कि आपको कुछ बातें बता सके जिसके आप अपने बच्चे को स्वस्थ रख सकें और उसे एक साथ स्वस्थ और सुंदर शरीर दे सकें
Read Also-मोटापा कम करना चाहते हो-तो जान लो कुछ घरेलू रामबाण नुस्खे

प्रेगनेंसी के दौरान क्या खाना चाहिए और क्या नहीं जिनसे आप को होने वाले बच्चे को नुकसान हो सकता है

प्रोटीन और मिनरल्स से भरपूर कच्ची दूध सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है लेकिन गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के शुरुआती दिनों में भूलकर भी कच्चे दूध का सेवन नहीं करना चाहिए ऐसे समय में बुरा हुआ दूध ही सेवन करना चाहिए


बहुत सी ऐसी चीजें हैं जिनका सेवन गर्भवती महिलाओं को नहीं करना चाहिए नीचे हम आपको एक एक करके ऐसी चीजों के नाम बताते हैंप्रेगनेंसी के दौरान क्या खाना चाहिए  या नहीं



आइसक्रीम-गर्भावस्था में घर पर बनी आइसक्रीम खाने से बचना चाहिए आमतौर पर इसे बनाने के लिए कच्चे अंडों का इस्तेमाल होता है  कच्चा अंडा गर्भवती महिलाओं के लिए अच्छा नहीं होता है
Also Read-Patanjali divya medohar vati weight loss reviews in hindi



 फल और सब्जी-किसी भी फल और सब्जी को खाने से पहले उसे अच्छी तरह से दो ना ना बोले बिना धुली हुई सब्जी और फल में टॉक्सोप्लाजमा नाम का  बैक्टीरिया भी हो सकता है जिससे शिशु के विकास में बाधा सकती है


कच्चा मांस-अगर आप गर्भवती हैं तो कच्चा मांस बिल्कुल ना खाएं इस बात का ध्यान रखें आप अगर मांस खा रही हैं तो वह पूरी तरह से पक्का हुआ हो कच्चा मांस खाने से गर्भपात का खतरा बढ़ सकता है
Also Read-1 हफ्ते मे पेट की चर्बी कम करने का उपाय 

 दूध-गर्भावस्था में क्रीम दूध से बना पनीर नहीं खाना चाहिए इस तरह के पनीर को बनाने में परी कथा दूध का इस्तेमाल नहीं किया जाता है इसलिए इसमें लिस्ट एरिया नाम का बैक्टीरिया मौजूद होता है इस बैक्टीरिया की वजह से गर्भपात और समय से पहले प्रसव का खतरा बढ़ सकता है


पपीता-गर्भावस्था में कच्चा पपीता खाना असुरक्षित हो सकता है कच्चे पपीते में कैसा केमिकल पाया गया है जो वरुण को नुकसान पहुंचा सकता है इसलिए गर्भ वस्था में कच्चा पपीता खाने से बचें
Also Read-काली मिर्च के 35 औषधीय गुण तथा फायदे

मछली खाना-गर्भपात में मछली खाना काफी फायदेमंद होता है लेकिन गर्भवती महिलाओं को ऐसी मछलियों को खाने से बचना चाहिए जिनके शरीर में पारे का  70 अधिक होता है


 कैफीन-गर्भावस्था में बहुत कम मात्रा में कैफीन लेने की सलाह देते हैं चाय कॉफी और चॉकलेट जैसी चीजों में पाया जाता है ज्यादा मात्रा में कैफीन लेने से गर्भपात का खतरा बढ़ जाता है इसके अलावा कैफीन का ज्यादा सेवन करने से जन्म के समय शिशु का वजन भी कम रह सकता है इसलिए आप ज्यादा मात्रा में कैफीन मत लीजिए


नशीली चीजों का सेवन हर किसी के लिए हानिकारक होता है गर्भवती महिलाओं को तो केवल शराब ही नहीं बल्कि हर तरह के नशे से बिल्कुल दूर रहना चाहिए दरअसल शराब के सेवन में गर्भ में पल रहे शिशु बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है शराब से उनका दिमाग और शरीर विकास में बाधा आती है इतना ही नहीं शराब पीने से गर्भपात होने का खतरा बढ़ जाता है


गर्भावस्था के दौरान विटामिन सी की अधिक मात्रा भी आप को नुकसान पहुंचा सकती है इसलिए डॉक्टर  ने जितना आपको विटामिन खाने को कहा है उतना ही खाइए


गर्भवती महिलाएं कोशिश करें कि दुकान की मिठाई ना खाएं इससे आपके बच्चों को नुकसान हो सकता है


इस लेख में हमने आपको बताया है कि प्रेगनेंसी में क्या खाना चाहिए और क्या नहीं अगर आपको इस पोस्ट को अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिए अगर आपको हमसे कुछ और पूछना है तो आप हमें नीचे पूछ सकते हैं हम उसका जवाब देने की कोशिश करें

08 December 2018

मोटापा कम करना चाहते हो-तो जान लो कुछ घरेलू रामबाण नुस्खे


मोटापा कम करना चाहते हो-तो जान लो कुछ घरेलू रामबाण नुस्खे थोड़ा सा खानपान में बदलाव लाकर

मोटापा कैसे कम करना है-अगर आप मोटापे को लेकर परेशान रहते हैं तो आज आप सही जगह पर पहुंचे हैं और हम आपको निराश नहीं होने देंगे हम आपका मोटापा कम करने का जो लक्ष्य है उसके संबंधी हम आपको कुछ टिप्स देंगे उम्मीद है यह आपको फायदा जरूर देंगे
motapa-kam-karna
image source -google 


मोटापा आपकी पर्सनैलिटी खराब करने के साथ-साथ कई रोगियों का मुख्य कारण भी है पाचन तंत्र ठीक
तरह से काम ना करने से वजन कम और ज्यादा होने जैसी परेशानियां होने लगती है


सही तरीके और सही समय पर खाना ना खाना और खाने-पीने की बुरी आदतों की वजह से पाचन शक्ति कमजोर होने लगती है जिसे खाया पिया ठीक से पछता नहीं


पेट से चर्बी हटाने के आसान और आजमाएं हुए घरेलू नुस्खे




तो आपको सबसे पहले अपनी लाइफ स्टाइल के जरूरी बदलाव करने हो गए जिसमें
अपनी डाइट में हेल्दी फूड शामिल करना इन सबके साथ साथ आप मोटापा मोटापा कम
करने के घरेलू नुक्से भी कर सकते हैं


आइए जानते हैं कैसे हम अपने पेट को कम कर सकते हैं कुछ लोग मोटापा घटाने की दवा और
सप्लीमेंट्स प्रयोग करते हैं जो कि काफी महंगे भी होते हैं और उनसे हमें जो फायदा होना चाहता
है वह भी नहीं होता और हम उनसे अपने शरीर को और बीमारियों करवा लेते हैं

बहुत से लोगों का यह मानना है कि डाइटिंग करने और कम खाना खाने से पेट की चर्बी कम कर सकते हैं पर कम खाना खाने से ज्यादा अच्छा है सही तरीके से खाना खाए ,खाना हमेशा आराम से चबा चबा कर खाएं ऐसा करने से खाना जल्दी पचता है और पेट में चर्बी जमा नहीं होती कुछ लोग जल्दी में खाना खाते हैं जिससे खाना ठीक से नहीं पचता और इस वजह से बीमार होते हैं और शरीर का वजन भी बढ़ता है






मोटापा कम करने के लिए-कुछ तरीके बताए हैंऔर हम उनका सही इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं जिससे हमारा मोटापा कम हो  सके



पानी-हम एक ही बार में गटागट पानी पी जाते हैं और पानी हमेशा गोट गोट कर कर पीना चाहिए जैसे हम चाहिए गर्म दूध पीते हैं ऐसे मुंह में बनने वाली लार पानी के साथ पेट में चली जाती है


जो पेट में बनने वाले इस सीट को न्यूट्रलाइज करता है और खाना पचाने में मदद मिलती है

पानी पीने की कुछ बातें आप गौर में रखें ठंडा पानी ना पिए

हर रोज 3 से 4 लीटर पानी पिए

सुबह खाली पेट गुनगुना पानी पिए भोजन करने के आधा घंटा पहले पानी पी भोजन करने के बाद आधा घंटे तक आप को पानी नहीं पीना है

इससे हमारे अंदर जो शुगर है उसकी मात्रा बढ़ जाती है जो मोटापे को जन्म देती हैं और हम इन बातों का ख्याल रखना पड़ेगा अगर हम मोटापा कम करना चाहते हैं तो

अजवाइन --का पानी पेट की चर्बी और वेट लॉस करने के लिए काफी असरदार साबित हुआ है अजवाइन में कैल्शियम विटामिन होते हैं अजवाइन का पानी खाना खाने से पहले पीने से पाचन भी सही रहता है


मोटापा कम करना चाहते हो


मोटापा कम करने के लिए 25 से 30 ग्राम की मात्रा में लें और एक गिलास पानी में भिगोकर रखें फिर सुबह से शाम ले और थोड़ा शहद मिलाकर सुबह खाली पेट पीएं इससे आपको मोटापा कम करने में काफी लाभ होगा

शहद-- हनी शहद पानी में मिलाकर पीने से शरीर में जमा वसा कम होने लगती है जिससे मोटापा कम होता है एक ग्लास पानी उबालें और जब यह पानी गुनगुना हो तब इसमें 15 दिन लगातार मोटापा कम करने वाले को लेकर पेट में चर्बी कम होने लगेगी और पेट से जुड़ी बीमारियां दूर होने लगेगी इससे उम्मीद है आपका मोटापा जल्दी कम होगा

ग्रीन टी -जल्दी मोटापा कम करने में गिनती भी काफी फायदा देती है जो चाहे हम अपने नॉर्मल जिंदगी में पीते हैं उससे पाचन क्रिया कम होने लगती है अगर दूध वाली चाय की जगह आप ग्रीन टी का सेवन करें तो पाचन अच्छा करने के साथ-साथ में मोटापा घटाने में भी मदद करती है

Also Read-काली मिर्च के 35 औषधीय गुण तथा फायदे

निंबू -नींबू मोटापा कम करने का अच्छा उपाय हैं गुनगुने पानी में नींबू निचोड़ कर उसमें जरा सा नमक ना एक शहद मिला लें इससे आपको मेट्रोलॉजी सुधारने के लिए से रोज पीएससी आपको कुछ समय में फर्क दिखना शुरू हो जाएगा

कच्चा लहसुन -की दो कलियां बकरियां बरी कर खा ले और ऊपर से गुनगुना नींबू का रस पीने से मन में रहता है और ब्लड सरकुलेशन में भी सुधार होता है

सलाद- और फलों की मात्रा आप बढ़ाइए और आपको कोशिश कर रही है आप ज्यादा ग्रीन सैलेड ही खाइए इससे तो आप रोटी कम खाएंगे और दूसरा आपका मोटापा भी कम होगा

भोजन में कुछ मसाले हम आपको बता रहे हैं जिनको आप खा कर अपना मोटापा कम कर सकते हैं कुछ मसालों का नाम है जैसे दालचीनी अदरक काली मिर्च आदि का प्रयोग करने में इंसुलेशन प्रतिरोध का बढ़ती है और ब्लड में शुगर का स्तर नियंत्रण में रहता है इससे मोटापा घटाने के अलावा और भी बहुत सारे गुण होते हैं यह भोजन का जायका भी बढ़ाते हैं


अगर मोटापा कम करना चाहते हो तो उसके लिए व्यायाम और परिणाम बहुत जरूरी हैं


हर रोज सही तरीके से योगा और प्रणाम करने पर हमारा मोटापा कम होता है और साथ ही साथ शरीर में बीमारियों
को भी दूर रखता है कपालभाति और अनुलोम विलोम प्रणाम पेट कम करने में अच्छा उपाय है


  • मोटापा कम करने के लिए हम कुछ और टिप्स आपके साथ शेयर कर रहे हैं अब उनको अपना आइए और अमीर है यह भी आपका सहयोग देंगे मोटापा कम करने में


  •  मीठा कम खाएं
  •  सुबह का नाश्ता पेट भर करें दोपहर को उसका आधा और रात को एक तिहाई सा ही खाएं
  •  सुबह दोपहर और रात के खाने के बीच में 4 से 6 घंटे का फासला जरूर रखें
  •  रात का भोजन सोने से 2 से 3 घंटे पहले खाएं
Also Read-how to remove dark circle in 10 days in hindi


मोटापा कम करने के लिए हम आपको कुछ एक्सरसाइज बता रहे हैं आप उनको भी जरूर कीजिए और उससे भी आपको मोटापा करने में लाभ जरूर होगा

  •  सुबह शाम घूमने के लिए समय निकालें
  •  दौड़ लगाना और साइकिलिंग अपनी दिन के वर्क में शामिल करें इससे पूरे की कसरत हो जाते हैं
  •  रात के भोजन के बाद थोड़ी कसरत जरूर करें


यदि आपने हमारी इस पूरी पोस्ट को पड़ा है और इसके अंदर हमने जो भी मोटापा घटाने के लिए बताया है जिससे आपका मोटापा कम हो सकता है अगर आप उनमें से किसी भी एक या दो उपाय को भी अपनी जिंदगी में बनाते हैं तो उन्हें पूरी उम्मीद है कि आप अपना मोटापा जरूर कम कर लेंगे अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी तो आप अपने दूसरों के साथ शेयर जरूर करें और अगर आपको कोई बात से सवाल करना है तो नीचे कमेंट बॉक्स में अपना सवाल कर कर हमसे आप कांटेक्ट कर सकते हैं और हम आपके  सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे

02 November 2018

बवासीर का इलाज-बवासीर के मस्से हटाने के लिए रामबाण इलाज

बवासीर का इलाज-बवासीर के मस्से हटाने के लिए रामबाण इलाज

बवासीर का इलाज-बवासीर a try of तरह की होती है बाहर की बवासीर और अंदर की बवासीर। टॉयलेट करते वक़्त खून निकलता है तो इसे खुनी बवासीर भी कहते है।

अंदरूनी बवासीर – Internal Hemorrhoids


बवासीर का इलाज-अंदर की बवासीर में मस्से गुदा के अंदर की तरफ होते है और टॉयलेट करते वक़्त इन मस्सों में तेज दर्द होने लगता है और खून भी आने लगता है।

इस रोग की शुरुआत में गुदा के पास रक्त नलिका में सूजन आने लगती है और समस्या गंभीर होने पर सूजन बढ़ने लगती है जो बवासीर के मस्से का रूप ले लेती है और मल त्याग करते समय ये मस्से बहार आ जाते है और इनसे खून आने लगता है।

बाहरी बवासीर – External Hemorrhoids


बाहरी बवासीर में रोगी के गुदा द्वार के बाहर की तरफ मस्से हो जाते है जिनमें खुजली होती है। मस्सों को खुजलाने पर इनसे खून भी निकलने लगता है।

बवासीर के कारण: Causes of piles in hindi-बवासीर का इलाज

बवासीर के कारण: बवासीर मुख्यतः गुदा और मलाशय की नसों में संक्रमण और सूजन के कारण होता हैं| बवासीर होना बहुत कुछ हमारी दिनचर्या पर आधारित रहता हैं|

 बवासीर होने के मुख्या कारण जैसे अधिक समय तक कब्ज़ रहना, लंबे समय तक बैठे या खड़े रहना, लंबे समय तक भारी वजन उठाते रहना, अत्यधिक चटपटा भोजन करना, मोटापा, शरीर में पानी की कमी, तनाव, धूम्रपान, पारिवारिक अनुवांशिकी आदि हैं

हम बवासीर को प्राम्भिक अवस्था में कुछ हद तक घरेलू नुस्खों या उपचारों से ठीक कर सकते हैं और इससे पूर्ण रूप से निजात पा सकते हैं| बवासीर की जड़ शरीर में कब्ज बनना हैं,

 इसलिए कुछ घरेलू उपचारों से मल त्याग को बिना किसी ताक़त लगाए नियमित करना आवश्यक हैं| इसलिए हम यहाँ कुछ घरेलू और आसानी से अपनी सामान्य दिनचर्या में सम्मिलित करने योग्य उपचारों का विवरण दे रहे हैं| आप इन्हे अपनाइये और बवासीर के दर्द और परेशानी से मुक्ति पाइये|

बवासीर के प्रकार-बवासीर का इलाज

बवासीर a try of तरह की होती है बाहर की बवासीर और अंदर की बवासीर। टॉयलेट करते वक़्त खून निकलता है तो इसे खुनी बवासीर भी कहते है।


अंदरूनी बवासीर – Internal Hemorrhoids

अंदर की बवासीर में मस्से गुदा के अंदर की तरफ होते है और टॉयलेट करते वक़्त इन मस्सों में तेज दर्द होने लगता है और खून भी आने लगता है।

इस रोग की शुरुआत में गुदा के पास रक्त नलिका में सूजन आने लगती है और समस्या गंभीर होने पर सूजन बढ़ने लगती है जो बवासीर के मस्से का रूप ले लेती है और मल त्याग करते समय ये मस्से बहार आ जाते है और इनसे खून आने लगता है।


बाहरी बवासीर – External Hemorrhoids

बाहरी बवासीर में रोगी के गुदा द्वार के बाहर की तरफ मस्से हो जाते है जिनमें खुजली होती है। मस्सों को खुजलाने पर इनसे खून भी निकलने लगता है।

गाय का दूध और नींबू रस का मिश्रण (Cow Milk and Lemon Juice): गाय का दूध और नींबू के रस का मिश्रण कुछ सीमाओं के साथ लेने पर बवासीर में रामबाण दवा की तरह काम करता हैं| दोनों में पाचन तंत्र के मजबूत करने के औषधीय गुण है|
उपचार विधि: आप १ कप गाय के ठंडे दूध (फ्रीज़ में रखा दूध उपयोग में नहीं लेना हैं) में एक नींबू का पूरा रस मिलाकर मिश्रण बनाते हैं| इस मिश्रण को फटने के पहले ही तुरंत पीना है| दूध ने फटे, इसके लिए आपको एक नींबू का रस निकालकर बाजू में रख लेना चाहिए, ताकि नींबू निचोड़ने में समय बर्बाद ना हो| इस मिश्रण को बिना रुके तीन दिन तक सुबह सुबह खाली पेट पीने से बवासीर में आराम मिलता हैं!

बवासीर का इलाज-क्या करना चाहिए?:

१. बवासीर की परेशानी के समय फाइबर से युक्त फल और सब्जियों का सेवन करना चाहिए|
२. आपको सफ़ेद चावल की जगह भूरा चावल उपयोग में लाना चाहिए|
३. खाने में दलिया और दालों को शामिल करना चाहिए|
४. सुबह उठकर २ से ३ गिलास पानी पीना चाहिए| दिनभर २ से ३ बार पानी का सेवन दोहराते रहना चाहिए|

बवासीर का इलाज-क्या नहीं करना चाहिए?:


१. तले और चटपटे मसालेदार व्यंजन से परहेज करना चाहिए|

२. बादी वाली सब्जियों जैसे बैंगन आदि से परहेज करना चाहिए|

३. ज्यादा देर तक खड़े या बैठे नहीं रहना चाहिए|
४. ज्यादा वजन नहीं उठाना चाहिए|


बवासीर का इलाज- और आयुर्वेदिक इलाज

जीरे को जरूरत के अनुसार भून कर उसमे मिश्री मिलाकर मुंह में डालकर चूंसने से तथा बिना भुने जीरे को पीस कर मस्सों पर लगाने से बवासीर की बीमारी में फ़ायदा होता है

पके केले को बीच से चीरकर दो टुकडे कर लें और उसपर कत्था पीसकर छिडक दें,इसके बाद उस केले को खुले आसमान के नीचे शाम को रख दें,सुबह को उस केले को प्रात:काल की क्रिया करके खालें,एक हफ़्ते तक इस प्रयोग को करने के बाद भयंकर से भयंकर बवासीर समाप्त हो जाती है।








छोटी पिप्पली को पीस कर चूर्ण बना ले,और शहद के साथ लेने से आराम मिलता है

एक चम्मच आंवले का चूर्ण सुबह शाम शहद के साथ लेने पर बवासीर में लाभ मिलता है,इससे पेट के अन्य रोग भी समाप्त होते है

खूनी बवासीर में नींबू को बीच से चीर कर उस पर चार ग्राम कत्था पीसकर बुरक दें,और उसे रात में छत पर रख दें,सुबह दोनो टुकडों को चूस लें,यह प्रयोग पांच दिन करें खूनी बवासीर का शर्तिया घरेलू उपचार है

पचास ग्राम रीठे तवे पर रखकर कटोरी से ढक दें,और तवे के नीचे आग जला दें,एक घंटे में रीथे जल जायेंगे,ठंडा होने पर रीठों को खरल कर ले या सिल पर पीस लें,इसके बाद सफ़ेद कत्थे का चूर्ण बीस ग्राम और कुश्ता फ़ौलाद तीन ग्राम लेकर उसमें रीठे बीस ग्राम भस्म मिला दें,


उसे सुबह शाम मक्खन के साथ खायें,ऊपर से दूध पी लें,दोनो प्रकार के बवासीर में दस से पन्द्रह दिन में आराम आ जाता है,गुड गोस्त शराब आम और अंगूर का परहेज करें।


खूनी बवासीर में गेंदे के हरे पत्ते नौ ग्राम काली मिर्च के पांच दाने और कूंजा मिश्री दस ग्राम लेकर साठ ग्राम पानी में पीस कर मिला लें,दिन में एक बार चार दिन तक इस पानी को पिएं,गरम चीजों को न खायें,खूनी बवासीर खत्म हो जायेगा।




पचास ग्राम बडी इलायची तवे पर रख कर जला लें,ठंडी होने पर पीस लें,रोज सुबह तीन ग्राम चूर्ण पंद्रह दिनो तक ताजे पानी से लें,बवासीर में लाभ होता है

हारसिंगार के फ़ूल तीन ग्राम काली मिर्च एक ग्राम और पीपल एक ग्राम सभी को पीसकर उसका चूर्ण जलेबी की पचास ग्राम चासनी में मिला लें,रात को सोते समय पांच छ: दिन तक इसे खायें,यह खूनी बवासीर का शर्तिया घरेलू उपचार है,मगर ध्यान रखें कि कब्ज करने वाले भोजन को न करें

दूध का ताजा मक्खन और काले तिल दोनो एक एक ग्राम को मिलाकर खाने से बवासीर में फ़ायदा होता है

नागकेशर मिश्री और ताजा मक्खन इन तीनो को रोजाना सम भाग खाने से बवासीर में फ़ायदा होता है
जंगली गोभी की तरकारी घी में पकाकर उसमें सेंधा नमक डालें,इस तरकारी को आठ दिन रोटी के साथ खाने से बवासीर में आराम मिलता है

कमल केशर तीन मासे,नागकेशन तीन मासे शहद तीन मासे चीनी तीन मासे और मक्खन तीन मासे (तीन ग्राम) इन सबको मिलाकर खाने से बवासीर में फ़ायदा होता है

नीम के ग्यारह बीज और छ: ग्राम शक्कर रोजाना सुबह को फ़ांकने से बवासीर में आराम मिलता है
पीपल का चूर्ण छाछ में डालकर पीने से बवासीर में आराम मिलता है

कमल का हरा पत्ता पीसकर उसमे मिश्री मिलाकर खायें,बवासीर का खून आना बन्द हो जाता है
सुबह शाम को बकरी का दूध पीने से बवासीर से खून आना बन्द हो जाता है

प्रतिदिन दही और छाछ का प्रयोग बवासीर का नाशक है
प्याज के छोटे छोटे टुकडे करने के बाद सुखालें,सूखे टुकडे दस ग्राम घी में तलें,बाद में एक ग्राम तिल और बीस ग्राम मिश्री मिलाकर रोजाना खाने से बवासीर का नाश होता है

गुड के साथ हरड खाने से बवासीर में फ़ायदा होता है

बवासीर में छाछ अम्रुत के समान है,लेकिन बिना सेंधा नमक मिलाये इसे नही खाना चाहिये
मूली का नियमित सेवन बवासीर को ठीक कर देता है

इसके आलावा दिव्य फार्मेसी का बना अर्शकल्प वटी बवासीर में बहुत आरामदायक औषधि है।
उपरोक्त सारी औषधियां पाइल्स के इलाज में सफल साबित हुई है व बर्षो से आजमाई हुई है आपसे अनुरोध है की उपरोक्त जानकारियो का खुद भी लाभ उठाएं और अन्य रोगियों को इनके बारे में बताएं ।

24 October 2018

दिव्य मेदोहर वटी के नुकसान- और फायदे-Divya Medohar Vati in Hindi

दिव्य मेदोहर वटी के नुकसान और फायदे-

दिव्य मेदोहर वटी के नुकसान और फायदे-निर्माता का दावा है कि दिव्य मेदोहर वटी इसका कोई side effects नहीं है, लेकिन यह सच नहीं है | यह Rauwolfia serpentina के काढ़े के साथ बना होता है, जो कुछ लोगों में नाक की congestion का कारण बनता है | यह प्रभाव अधिक से तब  होता है जब मुक्ता वटी को पानी से लिया जाता है । हालांकि, इस दवा को गुनगुने दूध के साथ लिए जाने से congestion की समस्या कम हो सकती हैं | यदि इस दवा को गुनगुने पानी या दूध के साथ लेने से भी congestion की समस्या उत्पन हो रही हो तो इस दवाई को आगे continue नहीं करना चाहिए |


दिव्य मेदोहर वटी के नुकसान- और फायदे-Divya Medohar Vati in Hindi

दिव्य मेदोहर वटी के नुकसान

  • congestion के कारण रात में श्वसन में परेशानी |
  •  
  • हल्की सिरदर्द |
  •  
  • नाक बंद की समस्या |
  •  
  • सुबह में सुस्ती का अनुभव |
  •  
  • मुँह का सुखना |
  •  
  • दवा की सटीक मात्रा व्यक्ति के पाचनउम्रवज़न और स्वास्थ्य को देख कर ही तय की जा सकती है।
  •  
  • दवा के साथ-साथ भोजन और व्यायाम पर भी ध्यान दें।


दिव्य मेदोहर वटी के नुकसान और फायदे-Divya Medohar Vati in Hindi

  • पानी ज्यादा मात्रा में पियें।
  •  
  • पीने के लिए हल्का गर्म पानी लें।
  •  
  • खाने में सलाद ज़रूर लें।
  •  
  • घी, मिठाईचीनी, जंक फ़ूड, केक, बिस्किट, कोल्ड ड्रिंक, मैदे से बने भोज्य पदार्थ न खाएं।
  •  
  • यह दवा बारह साल से छोटे बच्चों को न दें।
  • गर्भावस्था में इसका प्रयोग न करें।
  •  
  • महिलायें जो बच्चे के लिए प्लान कर planning for conception रही हों वे इसका सेवन न करें। क्योंकि इसमें कई उष्ण वीर्य, लेखन, भेदन जड़ीबूटियाँ है।
  •  
  • यदि मासिक periods में इसके सेवन से ज्यादा ब्लीडिंग लगे तो इसका सेवन कुछ दिनों के लये बंद कर दें।
  • इस दवा में विरेचक laxative गुण हैं।
  •  
  • अधिक मात्रा में सेवन पेट में जलन कर सकता है।
  •  
  • यह दवा कुछ महीनों तक प्रयोग की जा सकती है।
  •  
  • अच्छे प्रभाव के लिए दवा के साथ-साथ जीवन शैली में भी परिवर्तन करें।
  •  
  • डायबिटीज हो तो इसके सेवन के दौरान रक्त शर्करा के स्तर को बराबर जांचते रहें।
  •  
  • गुग्गुलु के सेवन के समय खट्टे – तीक्ष्ण पदार्थों और अल्कोहल का सेवन न करें।
 
दिव्य मेदोहर वटी के नुकसान-यह एक दवा है, इससे तुरंत जादुई असर नहीं होगा। दवा के साथ साथ खाने-पीने पर नियंत्रण और व्यायाम आवश्यक है। वज़न कितना ज्यादा है और कितने समय से है, खान -पान क्या, लाइफस्टाइल कैसी है, ये सभी फैक्टर दवा के परिणाम को प्रभावित करते हैं। धैर्य से सभी चीजों पर ध्यान दें, लाभ अवश्य होगा।
यह एक दवा है, इससे तुरंत जादुई असर नहीं होगा। दवा के साथ साथ खाने-पीने पर नियंत्रण और व्यायाम आवश्यक है। वज़न कितना ज्यादा है और कितने समय से है, खान -पान क्या, लाइफस्टाइल कैसी है, ये सभी फैक्टर दवा के परिणाम को प्रभावित करते हैं। धैर्य से सभी चीजों पर ध्यान दें,

Patanjali divya medohar vati weight loss reviews in hindi

Patanjali divya medohar vati weight loss reviews in hindi

Patanjali divya medohar vati weight loss reviews in hindi-दिव्य मेदोहर वटी के इलावा कुछ और पतंजलि दवाईयां भी है जो weight loss करने में मददगार है। आइए जाने बाबा रामदेव Patanjali divya medohar vati for weight loss 


Patanjali divya medohar vati weight loss reviews in hindi-आज हम मोटापा को कम करने के लिए दिव्या मेदोहर वटी के बारे में जानेंगे जो पेट की चर्बी को कम करने, पाचन क्रिया को सही करने और स्वास्थ्य संबंधी परेशानी को सुधारने में मदद करता हैं। ये दवा बिलकुल हर्बल है जिससे हमारे काम करने की क्षमता और ऊर्जा को सह रखने में मदद करता है।

Patanjali divya medohar vati weight loss reviews in hindi-

दिव्य मेदोहर वटी के घटक द्रव्य (Ingredients of Divya Medohar Vati in hindi)

दिव्य मेदोहर वटी घटक द्रव्यों के नाम

Patanjali divya medohar vati weight loss reviews in hindi


  • छोटी हरड़ – 28.60 मिलीग्राम
  • शुद्ध गुग्गुल – 86.50 मिलीग्राम
  • कुटकी – 14.30 मिलीग्राम
  • त्रिवृत (निशोथ) 14.30 मिलीग्राम
  • वायविडंग – 28.60 मिलीग्राम
  • शुद्ध शिलाजीत 14.30 मिलीग्राम
  • बबूल गोंद 28.60 मिलीग्राम
  • आमला (आंवला) या आमलकी 94.90 मिलीग्राम
  • बहेड़ा या बिभीतकी 94.90 मिलीग्राम
  • हरड़ या हरीतकी 94.90 मिलीग्राम
Patanjali divya medohar vati weight loss reviews in hindi-दिव्य मेदोहर वटी में Triphala और गुग्गुल मुख्य ओषधीय हैं। त्रिफला हमारे शरीर के मोटापे को दूर करने के लिए एक असरदायक दवा हैं। एक अध्ययन से भी यह पता चला हैं की मेदोहर वटी के प्रयोग से शरीर की वसा और वजन में काफी कमी होती हैं। ये पचाने की क्रिया को भी सुधारता हैं। गुग्गुल में भी ऐसे ही गुण होते है जो वसा को तो कम करता ही हैं, साथ ही पेट की एक्सट्रा चर्बी को घटाने में और वजन को कम करने में भी मदद मिलती हैं। ये  शरीर में वसा को जमने से रोकने में मदद करता है। कुटकी में भी भूख बढ़ाने के गुण होता है और ये हृदई के लिए एक टॉनिक के बराबर है। ये कृमिनाशक, ज्वरनाशक दवा है। इसको लेने से भूख सही से लगती है। त्रिवृत ओशोधीय एक दस्तावर है क्योंकि इसकी तासीर गरम होती है। हरीतकी भी एक रसायन ओषधि है जिससे पेट के रोगो को कम करने में मदद मिलती है और पेट के कीड़े को भ खतम करती है।

Also Read-पेट की चर्बी कम करने का उपाय
Also Read-पेट की चर्बी कम करने का उपाय

Patanjali divya medohar vati weight loss reviews in hindi

(Benefits and uses of Divya Medohar Vati in Hindi)

  • दिव्य मेदोहर वटी वजन कम करने के लिए बहुत ही असरदार औषधि हैं। इससे पेट की चर्बी को कम करने में मदद मिलती है। इसकी एक गोली खाने से लाभ नहीं मिलता है कम से कम तीन गोली रोज तीन बार लेने से ज्याद प्रभाव पड़ता है।
  • मेदोहर वटी भूख को भी सही करने में मदद करती हैं।
  • मेदोहर वटी हार्मोन्स को संतुलित रखने में भी सहायक हैं।
  • इससे रक्तचाप और कोलेस्ट्रॉल को कम करने में भी मदद करता हैं।
  • यह metaboliism को सही करती है।
  • यह पाचन को सही कर ,fat को कम करने में करती है।
  • ये हॉर्मोनल असंतुलन को दूर करता है।
  • यह मांसपेशियो में दर्द,गठिया,जोड़ो का दर्द और स्पोण्डालयतीस के दर्द मे आराम देता है।
  • यह डियाबेटीस को बढ़ने से रोकने में भी कम  आता है।
  • यह कृमिनासक है।

दिव्य मेदोहर वटी के फायदे

  1. यह Metabolism को सही करती है।
  2. यह पाचन को सही कर, फैट को कम करने में मदद करती है।
  3. यह हार्मोनल असंतुलन को दूर करती है।
  4. यह रक्त परिसंचरण में सुधार करती है।
  5. यह मांसपेशियों में दर्दगठिया, जोड़ो का दर्द, स्पॉन्डिलाइटिस आदि में दर्द को कम करने में मदद करती है।
  6. यह यकृत को उत्तेजित करती है और फैटी लीवर जैसी स्थितियों में मदद करती है।
  7. यह मधुमेह जैसी वंशानुगत बीमारियों की शुरुआत को रोकने में मदद करती है।
  8. यह कोलेस्ट्रोलट्राइग्लिसराइड, और लिपिड लेवल को कम करती है।
  9. यह कृमिनाशक है।
  10. यह विरेचक है।
  11. यह मेदोहर है।
  12. यह शरीर से चर्बी कम करती है


दिव्य मेदोहर वटी साइड-इफेक्ट्स/ कब प्रयोग न करें Cautions/Side effects/Contraindications

  1. दवा की सटीक मात्रा व्यक्ति के पाचनउम्रवज़न और स्वास्थ्य को देख कर ही तय की जा सकती है।
  2. दवा के साथ-साथ भोजन और व्यायाम पर भी ध्यान दें।
  3. पानी ज्यादा मात्रा में पियें।
  4. पीने के लिए हल्का गर्म पानी लें।
  5. खाने में सलाद ज़रूर लें।
  6. घी, मिठाईचीनी, जंक फ़ूड, केक, बिस्किट, कोल्ड ड्रिंक, मैदे से बने भोज्य पदार्थ न खाएं।
  7. यह दवा बारह साल से छोटे बच्चों को न दें।
  8. गर्भावस्था में इसका प्रयोग न करें।
  9. महिलायें जो बच्चे के लिए प्लान कर planning for conception रही हों वे इसका सेवन न करें। क्योंकि इसमें कई उष्ण वीर्य, लेखन, भेदन जड़ीबूटियाँ है।
  10. यदि मासिक periods में इसके सेवन से ज्यादा ब्लीडिंग लगे तो इसका सेवन कुछ दिनों के लये बंद कर दें।
  11. इस दवा में विरेचक laxative गुण हैं।
  12. अधिक मात्रा में सेवन पेट में जलन कर सकता है।
  13. यह दवा कुछ महीनों तक प्रयोग की जा सकती है।
  14. अच्छे प्रभाव के लिए दवा के साथ-साथ जीवन शैली में भी परिवर्तन करें।
  15. डायबिटीज हो तो इसके सेवन के दौरान रक्त शर्करा के स्तर को बराबर जांचते रहें।
  16. गुग्गुलु के सेवन के समय खट्टे – तीक्ष्ण पदार्थों और अल्कोहल का सेवन न करें।
यह एक दवा है, इससे तुरंत जादुई असर नहीं होगा। दवा के साथ साथ खाने-पीने पर नियंत्रण और व्यायाम आवश्यक है। वज़न कितना ज्यादा है और कितने समय से है, खान -पान क्या, लाइफस्टाइल कैसी है, ये सभी फैक्टर दवा के परिणाम को प्रभावित करते हैं। धैर्य से सभी चीजों पर ध्यान दें, लाभ अवश्य होगा।